logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

जगद्गुरु श्रीचंद्र भगवान इंटर कॉलेज शाहपुर की टीम ने जीती वुशु गर्ल्स लीग  

admin 02 Dec 2022 1976

हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन द्वारा पीएसी परिसर में आयोजित तृतीय वुशु गर्ल्स लीग में 17 पदक जीतकर जगद्गुरु श्रीचंद्र भगवान इंटर कॉलेज शाहपुर की टीम ने प्रथम, कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल रानी माजरा की टीम ने 11 पदक जीतकर दूसरा और राजकीय इंटर कॉलेज श्यामपुर की टीम ने 9 पदक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि 40वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट ददन पाल ने कहा कि वुशु जैसे खेलों से बालिकाओं में सुरक्षा का भाव जागृत होता है। आत्मरक्षा के गुर सीख कर बालिकाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि डायनामिक मार्शल आर्ट एकेडमी ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं में खेल और आत्म सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है, जोकि सराहनीय है। बालिकाओं को पढ़ाई के साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए।
मार्शल आर्ट वुशु की राष्ट्रीय कोच आरती सैनी ने कहा कि आज के दौर में बालिकाओं के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। वुशु का प्रशिक्षण प्राप्त कर बालिकाएं स्वयं के साथ दूसरों की भी सुरक्षा कर सकती हैं।
विशिष्ट अतिथि उपवा जिला अध्यक्ष आभा पाल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से बालिकाओं आत्मविश्वास बढ़ता है। मुख्य संयोजक अमित सैनी ने कहा कि एसोसिएशन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका वर्ग में खेलों को बढ़ावा दे रही है। पीएसी की डिप्टी कमांडेंट अरुणा भारती, पूजा पवार, राधिका नागरथ, वुशु एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमित सैनी, ईशा भारती, दुष्यंत सैनी, निलेश जोशी, लवकुश, शिवांश, अमन चौहान, विपिन चौधरी, अभिनव सैनी आदि उपस्थित रहे।

Top