हरिद्वार महानगर व्यापार मंडल ने मंगलवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सेन से मुलाकात कर पानी के लो प्रेशर की समस्या के समाधान की मांग की। ईई ने जल्द लो प्रेशर की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने शहर में पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताकर ईई को पत्र सौंपा। बताया कि गर्मियों में उत्तरी हरिद्वार से ललतारौ पुल तक लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र में जल संस्थान कुछ घंटे ही पानी की सप्लाई कर रहा है। इस कारण लोगों और श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है।