logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

पानी के लो प्रेशर की समस्या का समाधान करने की मांग

admin 12 Jun 2024 2013


हरिद्वार महानगर व्यापार मंडल ने मंगलवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सेन से मुलाकात कर पानी के लो प्रेशर की समस्या के समाधान की मांग की। ईई ने जल्द लो प्रेशर की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने शहर में पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताकर ईई को पत्र सौंपा। बताया कि गर्मियों में उत्तरी हरिद्वार से ललतारौ पुल तक लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र में जल संस्थान कुछ घंटे ही पानी की सप्लाई कर रहा है। इस कारण लोगों और श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Top