logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

आवासीय भवनों को खतरा बन रहे पेड़ काटने की मांग को दिया ज्ञापन

admin 12 Jun 2024 1639

अल्मोड़ा डायट परिसर में लगे पेड़ों से आस पास रहने वाले लोगों के घरों को खतरा है। जिस सम्बन्ध में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सभासद अमित साह मोनू के नेतृत्व में डायट के प्राचार्य से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर पेड़ों को काटने की मांग की। डायट के प्राचार्य जी जी गोस्वामी ने वन विभाग को पत्र लिखकर कार्यवाही की बात कही है। विदित हो कि पिछले दिनों चली तेज आंधी से डायट परिसर से पेड़ टूटकर लोगों के आवासीय घरों में गिरे। हालांकि भवनों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन इससे आप पास रहने वाले लोगों में भय व्याप्त है। इस अवसर पर सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि डाइट परिसर में काफी संख्या में विशालकाय पेड़ हैं तथा डाइट के परिसर से लगे हुए अनेक आवासीय मकान हैं। आंधी तूफ़ान में इन पेड़ों के गिरने का खतरा बना रहता है जिससे भी प्रकार के जान माल का नुकसान हो सकता है। सभासद अमित ने डायट प्राचार्य से तुरंत पेड़ कटवाने अथवा लॉपिंग करवाने की बात कही है। ज्ञापन सौंपने वालों में सभासद अमित साह मोनू के साथ रमेश चन्द्र जोशी, सुन्दर सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह मेहरा, मुकुल जोशी, सौरव नयाल, अभिषेक जोशी, ललित भाकुनी आदि शामिल रहे।
 

Top