हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र से करीब तीन किलोमीटर दूर पीली नदी के किनारे बसे वन गुर्जरों के डेरों में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। डेरों में लगी भीषण आग से वन गुर्जरों की करीब 50 बकरी और तीन मवेशियों की जलने से मौत हो गई। आग में एक ट्रेक्टर ट्रॉली और खाद्य सामग्री भी जल गई। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी में मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। मंगलवार की दोपहर में वन गुर्जरों के डेरों में अचानक आग लग गई। इस समय अधिकतर वन गुर्जर अपने डेरों के अंदर विश्राम कर रहे थे। भीषण गर्मी के चलते एक डेरे से शुरू हुई आग धीरे-धीरे अन्य डरों में भी पहुंच गई। वन गुर्जर किसी तरह आग से बचकर डेरों से बाहर निकले और अपने बच्चों को भी डेरों से बाहर निकाला। तमाम कोशिशें के बाद भी वन गुर्जर आग पर काबू नहीं कर पाए।