logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

चोरी की योजना बनाते तीन धरे

admin 02 Jun 2024 17297

हरिद्वार कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि शनिवार रात पुलिस टीम ने सेक्टर-दो बैरियर के पास तीन लोगों को नगर निगम के खोखों के पास पकड़ा। उनके कब्जे से चोरी की वारदात में इस्तेमाल होने वाला सामान मिला। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम उत्सव तोमर निवासी शाहपुर बडौली थाना बडौत जिला बागपत, उज्जवल धनकड निवासी फैजपुर निनाना थाना बागपत और कुलदीप निवासी शाहपुर बडौली थाना-बडौत जिला बागपत यूपी बताया।
 

Top