logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

डीएम अध्यक्षता में हुई  ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा तैयारियों  को लेकर समीक्षा बैठक

admin 20 Jul 2024 3336


देहरादून जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता स्वर्ण जयंती सभागार नगर निगम ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा  तैयारियों  को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने यात्रा की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इसके उपरांत अधिकारियों के साथ आईडीपीएल का  निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम को सफाई व्यवस्था, पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए, मोबाईल शौचालय, स्थापित करने, नगर निगम क्षेत्र में झाड़ी कटान के निर्देश दिए। वन विभाग यात्रा मार्ग पर वन क्षेत्र अन्तर्गत सड़क पर प्रकाश व्यवस्था एवं जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु इंतजाम करने के निर्देश दिए । स्वास्थ्य विभाग विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य टीम बैठाने, दवाई की व्यवस्था, एंबुलेंस तैनात रखने के निर्देश। जलसंस्थान पेयजल आपूर्ति तथा शोचालयों में पर्याप्त जल की व्यवस्था, विद्युत विभाग पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, लोनिवि सड़कों को गढ़ामुक्त करने, सड़क पर पैच वर्क, पुलों की मरम्मत, परिवहन विभाग ओवर लोडिंग, ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग घाटों की सफाई विभाग को घाटों की सफाई, चौन लगाने, चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दुकानों रेस्टोरेंट खाने की गुणवत्ता की जांच के साथ ही रेटलिस्ट चस्पा हो। आईडीपीएल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईडीपीएल में पार्किंग व्यवस्था एवं हेल्थ सेंटर बनाने के साथ ही समुचित कावड़ यात्रा स्थल पर सीसी टीवी कैमरे, लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आईडीपीएल में  विद्युत व्यवस्था , प्रकाश व्यवस्था बनाने के साथ ही जिला पंचायत को झाड़ी कटान के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी, एवं संबंधित विभागों के अधिकारी तथा  व्यापार मंडल ऋषिकेश के सदस्य एवं व्यापारीगण बैठक उपस्थित रहे।
आईडीपीएल में निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी, एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Top