logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

19वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का गुरुग्राम में हुआ शुभारंभ

admin 16 Aug 2024 1425



देहरादून,  आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय आईस स्केटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ आज बुधवार को गुरुग्राम में किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के विशेष सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा और अध्यक्ष आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया अमिताभ शर्मा द्वारा किया गया। खेल सचिव श्री सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
        ज्ञातव्य है कि इस आयोजन में  उत्तराखण्ड के छः (6) खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। दिनांक 14 से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाली 19वीं राष्ट्रीय आईस स्केटिंग प्रतियोगिता में महिला व पुरूषों के विभिन्न वर्गों में भाग लेने के लिये आईस स्केटिंग एसोसिएसन ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से तीन पुरूष खिलाड़ी आयुष जगुडी, अमिताभ सिंह, यशस्वी सिंह व तीन महिला खिलाड़ी कु0 तनिष्का सिंह, अर्पूवा सिंह और हर्षिता रावतानी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये रवाना किया गया। बतला दें कि आईस स्केटिंग की स्प्रधाओं में फिंगर स्केटिंग और स्पीड स्केटिंग की विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में देश भर के खिलाड़ी अपना हुनर दिखलायेंगे। देश में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सुधार की दृष्टि से इस वर्ष प्रतियोगिता से पूर्व देश के विभिन्न प्रान्तों से भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को देश की एकमात्र फिंगर स्केटिंग की महिला राष्ट्रीय जज (निर्णायक) अन्तराष्ट्रीय स्केटर एवं प्रशिक्षक निष्ठा पैन्यूली के साथ अन्तराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षक इशिता कपूर और नैताली पोल्सग्राफ द्वारा अन्तराष्ट्रीय स्केटिंग यूनियन द्वारा प्रतियोगिता के लिये निर्धारित नियमों की बारिकियों से परिचित कराया जायेगा।
        19 वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में फिगर स्केटिंग की ओपन केटेगरी में प्री जुवेनाइल, जुवेनाइल और प्री नोविश महिला और पुरुष भाग लेंगे। वही आई0एस0यू0 केटेगरी में बेसिक नोविश, इंटरमीडिएट नोविश, जूनियर और सिनियर महिला व पुरुष अपना पदक पक्का करेंगे। स्पीड स्केटिंग में मात्र शार्ट ट्रेक प्रतियोगिता में महिला और पुरुष अपने आयु वर्ग में खेलकर मेडल हासिल करने की कोशिश करेंगे।

Top