logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, लिए नमूने

admin 30 Sep 2024 2554

अल्मोड़ा सूबे के मुख्यमंत्री के निर्देशों तथा आगामी त्यौहारों को देखते हुए तथा खाद्य संरक्षा विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। शनिवार को खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी पी सी जोशी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदेह होने पर घी के नमूने लिए गए। जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी पी सी जोशी ने बताया कि जांच में नमूने अधोमानक पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमित चैकिंग अभियान जारी रहेगा। इस दौरान खाद्य संरक्षा निरीक्षक नंदकिशोर तथा विभागीय कर्मचारी भी मौजूद रहे। वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ने विभाग द्वारा की जा रही चेकिंग को नाजायज ठहराते हुए कहा कि सैंपलिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि विभाग ने सेम्पलिंग बंद नहीं की तो व्यापार मण्डल आंदोलन को बाध्य होगा।
 

Top