logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

कार्मिकों, शिक्षकों ने जलाई एनपीएस और यूपीएस की प्रतियां

admin 01 Oct 2024 1177

अल्मोड़ा  एन.एम.ओ.पी.एस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आज नई पेंशन योजना और यूनिफाइड पेंशन योजना को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर काला दिवस मनाया गया इस अवसर पर सभी कार्मिकों ने अपने-अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और एनपीएस और यूपीएस के शासनादेशों की प्रतियां जलाई। विकासखंड धौलादेवी स्थित बीआरसी में कार्मिकों और शिक्षकों ने एकत्रित होकर एनपीएस और यूपीएस के शासनादेशों की प्रतियां जलाई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन कार्मिकों के लिए आर्थिक सुरक्षा और भविष्य की गारंटी है। विगत कई वर्षों से कार्मिक पुरानी पेंशन बहाल किए जाने को लेकर लामबंद है लेकिन सरकारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल की जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर धौलादेवी ब्लॉक संयोजक राजू महरा, ब्लॉक मंत्री नितेश कांडपाल, गिरजा भूषण जोशी, दिनेश चंद्र, सुशील कुमार जोशी, प्रेम गड़कोटी, प्रतिभा जोशी, रेखा जोशी, पल्लवी आर्य, चन्द्रशेखर नेगी, एबी पांडे, प्रमोद कांडपाल, गौरव डालाकोटी, बसन्त भट्ट, बृजेश डसीला, त्रिवेन्द्र सिंह, जीवन लाल साह, मेघा मनराल, दीपा उप्रेती, पूरन पांडे, आदि शिक्षक और कार्मिक उपस्थित रहे। इधर जिला कार्यकारिणी एवं हवालबाग ब्लाक कार्यकारिणी ने चौहानपाटा स्थित गांधी पार्क में एकत्रित होकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और एनपीएस और यूपीएस के शासनादेशों की प्रतियां आग के हवाले की। सभी ने एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गणेश सिंह भण्डारी, जिला मंत्री भूपाल चिलवाल, कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, मिनाक्षी जोशी, सुशील बाराकोटी, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, कीर्ति चटर्जी, संजय जोशी आदि उपस्थित रहे।

Top