logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

दुकानों में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

admin 01 Oct 2024 1251

अल्मोड़ा पुलिस ने बीते दिनों प्रधान डाकघर के समीप हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। चोरी में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामला शनिवार-रविवार की रात्रि का है जब आरोपी ने नगर स्थित प्रधान डाकघर के समीप 04 दुकानों के ताले तोड़ डाले। चोरी के सम्बन्ध में डी एन जोशी ने तहरीर दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा 1300 रुपया नगद चोरी कर लिया है। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 305(डी)/331(2) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी थी। प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के सामान की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही कर संभावित स्थानों पर तलाश, सुरागरसी-पतारसी करते हुए 24 घण्टे के भीतर अभियुक्त गोविन्द सिंह (50 वर्ष) पुत्र कनक सिंह निवासी ग्राम कर्मी, कपकोट बागेश्वर हाल खत्याड़ी अल्मोड़ाको सोमवार को बेस क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1300 रु0 नगद के अतिरिक्त एक अदद आलानकब बरामद की गई। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यहाँ कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सन्तोष तिवारी, एएसआई त्रिभुवन सिंह, कांस्टेबल हरदीप सिंह शामिल रहे।

Top