logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

मुख्य सचिव रतूड़ी ने  दिए ब्रिडकुल को रोपवे विकास हेतु राज्य सरकार की  नोडल एजेंसी बनाए जाने हेतु कार्यवाही के निर्देश

admin 30 Oct 2024 2644


देहरादून लय में आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, पेयजल, सिचाई व ब्रिडकुल (BRIDCUL) के साथ विस्तृत चर्चा की। मुख्य सचिव ने राज्य में रोपवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के सम्पूर्ण विकास, कन्सलटेंसी, टेक्नीकल व अन्य सम्बन्धित सेवाओं के लिए ब्रिडकुल को विशेषज्ञ एजेंसी घोषित किए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों व हितधारकों की सहमति लेते हुए अग्रेतर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में ब्रिडकुल  रोपवे एवं अन्य निर्माण कार्यों में विशेषज्ञता, अनुभव एवं पर्याप्त मानव संसाधन रखती है। ब्रिडकुल के अनुभवों एव विशेषज्ञता का लाभ रोपवे विकास में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे रोपवे विकास के प्रोजेक्टस् में तीव्रता से प्रगति सुनिश्चित होगी।  बैठक में सचिव  सचिन कुर्वे,  पंकज कुमार पाण्डेय,  धीराज गबर्याल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।




 

Top