अल्मोड़ा जनपद के दन्या थानांतर्गत शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर मंदिर के विभिन्न प्रकार के 19 बर्तन चुराने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उसके कब्जे से मंदिर से चुराया गया सारा माल बरामद कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को लीलाधर जोशी ने थाना दन्या में तहरीर दी कि विशन सिंह द्वारा सोमवार रात्रि में उर्धेश्वर शिव मन्दिर में तोड़फोड़ कर मन्दिर की सारी मूर्तियां व दरवाजे-खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई बर्तन चुरा लिये। इस पर थाना दन्या में धारा 298, 305 (घ), 331 व 324(4) बीएनएस के तहत आरोपी के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की गई। मामले के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सुरागरसी-पतारसी कर जानकारी जुटाई और प्राथमिकी दर्ज होने के 04 घंटे के भीतर आरोपी विशन सिंह पुत्र रतन सिंह, निवासी ग्राम-गल्ली, थाना दन्या, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी का सामान की शत-प्रतिशत बरामद कर लिया गया। बाद में पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई। विशन सिंह के कब्जे से चोरी किये गए बर्तन बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस टीम में जागेश्वर चौकी प्रभारी भगवान गिरी, हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी, कांस्टेबल कुन्दन सिंह, मो. मंसूर व होमगार्ड ललित प्रसाद शामिल रहे।