logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

दुग्ध उत्पादक समिति भटकोट के दुग्ध उत्पादकों को किया बोनस वितरित-

admin 30 Oct 2024 3299


अल्मोड़ा दुग्ध संघ द्वारा जिले में दुग्ध उत्पादकों को बोनस वितरण किदुग्ध उत्पादक समिति भटकोट के दुग्ध उत्पादकों को किया बोनस वितरित-या जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के विकासखंड चौखुटिया की दुग्ध उत्पादक समिति भटकोट के दुग्ध उत्पादकों को सप्तम बोनस वितरण किया गया। इस मौके पर बताया गया कि दुग्ध समिति भटकोट ने 5,63,394 रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया और सदस्यों को 3,69,641 रुपये का बोनस वितरण किया गया। जिसमें कृपाल दत्त को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। बोनस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध समिति में और अधिक दूध देने के लिए कहा। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार एवं संस्था द्वारा दुग्ध उत्पादकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वर्तमान में शासन द्वारा चारा बीज उपलब्ध किया गया। सहायक निदेशक लीलाधर सागर ने बताया कि चैप कटर कुट्टी काटने की मशीन 80 प्रतिशत छूट में दी जा रही है, जिसका सभी दुग्ध उत्पादक लाभ लें। प्रबंध कमेटी के सदस्य चन्द्रशेखर ने बताया कि दुग्ध संघ में चॉकलेट और बाल मिठाई बनायी जा रही है। जिसे समस्त दुग्ध उत्पादक दीपावली एवं अन्य शुभ कार्य के लिए मंगवा सकते हैं। दुधोली दुग्ध समिति के सचिव आनंद सिंह ने दुग्ध के क्रय मूल्य को बढ़ाने की बात कही और आश्वस्त किया कि एक महीने बाद दुग्ध क्रय दर में 1 रुपये की बढ़ोत्तरी की जाएगी। इस बार दुग्ध समिति भटकोट 5,63,394 रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया और 3,69,641 रुपये बोनस वितरण किया। जिसमें कृपाल दत्त को प्रथम पुरस्कार, रेणु रावत को द्वितीय, हेमा को तृतीय मिला। बोनस वितरण समारोह में क्षेत्र पर्यवेक्षक लाल सिंह, समिति सचिव बहादुर सिंह, प्रधान गीता बिष्ट, सरपंच प्रकाश पंत, संचालक दीप पंत, तारा देवी, तुलसी, जीवन्ती, नंदी, बसंती भगवती, धना, नीमा, राधा, गीता अधिकारी, जयंती, चन्द्रा देवी सहित अनेकों दुग्ध उत्पादक उपस्थित थे।






अग्निकांड प्रभावित व्यापारी को सहयोग देकर बनाई नई दुकान
अल्मोड़ा धार की तुनी अल्मोड़ा में विगत दिनों शॉर्ट सर्किट से व्यापारी बिशन की दुकान जल गई थी। प्रांतीय उद्योग जिला व्यापार मंडल व नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा और निर्वतमान सभासद के सहयोग से दुकान का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर दुकान का शुभारंभ बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा द्वारा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बिशन सिंह को शुभकामनाएं दी। आगजनी की घटना के बाद प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, निर्वतमान सभासद और रेडक्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल द्वारा व्यापारी बिशन को सहयोग दिया गया। यहाँ इस अवसर पर जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल अल्मोड़ा सुशील साह, प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, निर्वतमान सभासद अमित साह मोनू, रेडक्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल, संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल, नगर उपाध्यक्ष मुकुल जोशी आदि मौजूद रहे।






ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित
अल्मोड़ा ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के तीसरे दिन बुधवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ गांधी इंटर कॉलेज पनुवानौला के प्रधानाचार्य हरीश सिंह खानी द्वारा किया गया। इस मौके पर अंदर 14 बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में न्याय पंचायत ध्याड़ी, अंडर 17 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में न्याय पंचायत ध्याड़ी, अंडर 20 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में न्याय पंचायत पनुवानौला विजेता रहे। अंडर 14 बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में पनुवानौला प्रथम, बालिका वर्ग में गरुड़ाबांज प्रथम, अंडर 17 बालक और बालिका वर्ग में गरुड़ाबांज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त सभी विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर खेल समन्वयक राजेन्द्र नयाल प्रधानाध्यापक बसन्त कुमार भट्ट, वन्दना चौधरी, ममता बलोदी, लोकेन्द्र सिंह, महेश पंत, धर्मेंद्र सिंह, कमल धौनी, महेंद्र भैसोड़ा आदि उपस्थित रहे।



 

Top