logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

काबुल हाउस पार्किंग निर्माण कार्य शुरू  

admin 10 Dec 2024 1039

 


- 99.35 लाख का है काबुल हाउस पार्किंग प्राजेक्ट, 285 है वाहन क्षमता
देहरादून    जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था एवं जाम से निजात दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे। शहर में पार्किंग हेतु नये स्थल चिन्हित किए जा रहे। इसी क्रम में काबुल हाउस में पार्किंग निर्माण प्रक्रिया प्रारम्भ हो गया है,  जिसमें लगभग 285 छोटे वाहन पार्क किये जा सकेंगे। 99.35 लाख है प्रोजेक्ट तेजी कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं डीएम स्वयं कर रहे कार्यों की मॉनिटिरिंग। इसके लिए जिलाधिकारी ने स्वंय फील्ड विजिट करते हुए संभावनाएं तलाशी तथा नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर एवं अन्य रेखीय विभागों के अधिकारियों के भ्रमण गतिमान है। ताकि शहर में जाम एवं पार्किंग की समस्या को लेकर सुधारात्मक कार्य धरातल पर किए जा सके।
 

Top