हरिद्वार आनंद भैरव घाट श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े से शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने बांग्लादेश में चल रहे जघन्य हिन्दू नरसंहार पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने भारत के हिन्दुओं से बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिन्दुओं के हाल से शिक्षा लेने का आह्वान किया। बताया कि 19, 20 और 21 दिसम्बर को आनन्द भैरव मंदिर जूना अखाड़े में तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में आर्मी और पुलिस के साथ मिलकर मुस्लिम जनसमुदाय हिन्दुओं का भीषण नरसंहार कर रहे हैं। इस्कॉन के निरपराध चिन्मय दास प्रभु को बांग्लादेश की सरकार ने जेल में डाल दिया है। अगर ऐसा किसी देश ने किसी यहूदी के साथ किया होता तो इजरायल उस देश पर अब तक आक्रमण कर चुका होता और उस यहूदी को बचा कर ले गया होता।