logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

जूना अखाड़े में 19, 20 और 21 दिसंबर को होगी धर्म संसद: यति नरसिंहानंद  

admin 28 Nov 2024 1023


हरिद्वार आनंद भैरव घाट श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े से शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने बांग्लादेश में चल रहे जघन्य हिन्दू नरसंहार पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने भारत के हिन्दुओं से बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिन्दुओं के हाल से शिक्षा लेने का आह्वान किया। बताया कि 19, 20 और 21 दिसम्बर को आनन्द भैरव मंदिर जूना अखाड़े में तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में आर्मी और पुलिस के साथ मिलकर मुस्लिम जनसमुदाय हिन्दुओं का भीषण नरसंहार कर रहे हैं। इस्कॉन के निरपराध चिन्मय दास प्रभु को बांग्लादेश की सरकार ने जेल में डाल दिया है। अगर ऐसा किसी देश ने किसी यहूदी के साथ किया होता तो इजरायल उस देश पर अब तक आक्रमण कर चुका होता और उस यहूदी को बचा कर ले गया होता।


 

Top