logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

जाटव समाज की महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया

admin 13 Jan 2025 1931


रुड़की   क्षेत्र में जाटव समाज की महिलाओं ने सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी अनीस राजा को अपना समर्थन दिया। लंढौरा में अनीस राजा कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी के घर पहुंच कर जाटव समाज की महिलाओं ने उन्हें समर्थन दिया। महिलाओं ने कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पक्की करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। कांग्रेस प्रत्याशी ने महिलाओं का आभार जताया। समर्थन देने वाली महिलाओं में ममता, माया, सुमन, मोनी, छोटी, अरुणा, सत्तो, दीक्षा आदि शामिल रही।






लक्सर, रुड़की, हरिद्वार की चार ट्रेनें रद, यात्री परेशान
रुड़की   सोमवार को कड़क धूप खिलने की वजह से मौसम काफी अच्छा रहा। इससे पहले रविवार की रात में कोहरा भी नहीं पड़ा। ऐसे में, सोमवार को ट्रेनों का संचालन पहले के मुकाबले थोड़ा बेहतर दिखा। पहले रोजाना आठ से दस ट्रेनें रद हो रही थीं। जबकि, सोमवार में लक्सर, रुड़की, हरिद्वार स्टेशन से होकर गजरने वाली चार ट्रेनें योगनगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी, जम्मू तवी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ से लालगढ़, अवध आसाम एक्सप्रेस, अमृतसर से कोलकाता, दुर्गियाना एक्सप्रेस तथा अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जन सेवा एक्सप्रेस ही निरस्त हुई। इनके अलावा कुछ ट्रेनें देरी से भी चली। दानापुर पटना से आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली, जन साधारण एक्सप्रेस सबसे अधिक सात घंटे लेट हुई।


 

Top