logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

पिकअप से 20 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार-

admin 19 Feb 2025 1997


अल्मोड़ा       सल्ट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 20 पेटी अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 81,600 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को भी सीज कर दिया है। थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के निर्देशन में एसआई धरम सिंह व पुलिस टीम द्वारा मरचूला चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक पिकअप वाहन संख्या यूके 19-सीए-1224 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 10 गत्ते की पेटियों में 120 बोतल और 10 गत्ते की पेटियों में 480 क्वार्टर बोतल देशी मसालेदार शराब (बाजपुर गुलाब माल्टा) बरामद हुई। वाहन चला रहे राकेश चंद्र (27) पुत्र हरी दत्त, निवासी ग्राम लूहेड़ा, पोस्ट तोलुयु, सल्ट को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और शराब के परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया। यहां पुलिस टीम में एसआई धरम सिंह के साथ एएसआई लखविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार और होमगार्ड मनोज शर्मा शामिल रहे।


 

Top