logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

पूर्व सैनिकों ने सेकेंड कुमाऊं का 246 वां स्थापना दिवस मनाया   -

admin 19 Feb 2025 1974


रुद्रपुर   पूर्व सैनिकों ने सेंकड कुमाऊं का 246 वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सेंकेंड कुमाऊं के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और युद्ध के दौरान शहीद हुए वीर सैनिकों को याद कर श्रद्धांजलि दी। यहां कुमाऊं संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर बहादुर सिंह पोखरिया, हवलदार लक्ष्मण सिंह, सुबेदार नरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, संजय गहतोड़ी, कुंदन कन्याल, ललित सिंह, पुष्कर सिंह, भूपेंद्र सिंह, मोहन सिंह, किशोर सिंह, दीवान सिंह, दीपक चंद, विक्रम सिंह, इंदर सिंह, रमेश चंद, किशोर पांडेय, केशर सिंह, जनक चंद, मेशेश कापड़ी, मनमोहन सिंह, रतन सिंह, रामदत्त जोशी, प्रेम सिंह, श्रीकृष्ण राणा, भवान सिंह आदि रहे।

 

Top