logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

जी-20: अभेद्य होगी मेहमानों की सुरक्षा: डीजीपी 

admin 01 Feb 2023 2045

ऋषिकेश। मई और जून में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों को पूरा कर लिया है। मेहमानों की सुरक्षा के लिए निगरानी प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। पुलिस वीवीआईपी आवागमन के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर चुकी है। दयानंद आश्रम में क्रिकेटर विराट कोहली से मुलाकात करने पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस ने जी-20 सम्मेलन में पहुंचने वाले मेहमानों की सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में मेहमानों की निगरानी के लिए कई संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं। वीवीआइपी काफिले के आवागमन को लेकर भी पुख्ता ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। मेहमानों के तीर्थक्षेत्र ऋषिकेश और सटे इलाकों में पहुंचने से पहले ट्रैफिक प्लान को परखा भी जाएगा। वहीं, उन्होंने जोशीमठ आपदा से चारधाम यात्रा को जोड़कर अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहने की अपील की है। बताया कि फिलहाल सभी यात्रा मार्ग सुरक्षित हैं। कहीं कोई दिक्कत होती है, इसे पुलिस के माध्यम से भी सार्वजनिक किया जाएगा।

Top