logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

श्रीनगर में पुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारियों का प्रदर्शन

admin 06 Feb 2023 1494

 श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में पुरानी पेंशन लागू किए जाने की मांग को लेकर पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के तत्वाधान में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली गढ़क्रांति रैली व सभा का आयोजन किया। गोला पार्क में कर्मचारियों ने एकत्रित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के नेतृत्व में बदरीनाथ मुख्य मार्गं से होते हुए गणेश बाजार व अन्य मुख्य मार्गों पर रैली निकाली। जिसमें पूरे प्रदेश से भारी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। रैली के बाद यहां रामलीला मैदान में आयोजित सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था कर्मचारियों के वेतन पर निर्भर करती है। सरकार ने पुरानी पेंशन बंद करके उत्तराखंड राज्य के जनमानस के साथ धोखा किया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से एक मई को मजदूर दिवस पर संसद भवन नई दिल्ली घेराव कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया। प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के सभी कर्मचारी एकजुट होकर एक मांग के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि बिना त्याग के हम सफल नहीं हो सकते हैं। प्रदेश सचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि हमें 2024 से पूर्ण पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए प्रयास करना है। कुमाऊ संयोजक आनंद सिंह पुजारी ने 19 फरवरी को हल्द्वानी में रैली की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी प्रतिभाग करें। संचालन जसपाल गुसाई एवं मनोज भंडारी ने किया।
जयदीप कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त: श्रीनगर में पुरानी पेंशन को लेकर आयोजित सभा में प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें जयदीप रावत को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, पूरण फरस्वाण को गढ़वाल मंडल अध्यक्ष एवं आनंद सिंह पुजारी को कुमाऊ प्रभारी नियुक्त किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर श्रीनगर में आयोजित रैली व सभा में श्रीनगर प्रभारी राकेश रावत, श्रीकृष्ण उनियाल, सुभाष देवलियाल, शिव सिंह नेगी, दिलवर सिंह रावत, रश्मि गौड़, नरेश कुमार भट्ट, अंकित रौथाण, मक्खन लाल शाह, बबीता रानी, सतीश कुमार, रणवीर सिंधवाल, डा. कमलेश मिश्रा, राजीव थपलियाल, मनोज काला, अतोल महर, बवलंद असवाल, शंकर भट्ट, मुकेश काला, अनुसूया प्रसाद जुगराण, नागेश नौडियाल, गौरी नैथानी, राकेश सेमवाल, हरिकृष्ण जोशी, धन सिंह रावत, एसपी नौटियाल, दीपक नेगी, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

Top