logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का सबसे खराब उदाहरणः लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल

admin 21 Mar 2023 1955

विकासनगर। पछवादून कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की दिल्ली पुलिस द्वारा श्री राहुल गाँधी जी के निवास पर की गई कार्रवाई के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर आज पहाड़ी गली, विकासनगर में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहाँ कि भारत जोड़ो यात्रा को समाप्त हुए 46 दिन हो चुके हैं, 46 दिनों के बाद दिल्ली पुलिस को राहुल गांधी जी से पूछताछ करने जा रही है वो भी उस ब्यान पर जिस पर पर वे “महिला यौन उत्पीड़न” कि बात रख रहे थे। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहाँ कि मोदी सरकार का केवल एक मकसद है अडाणी मामले, महंगाई और बेरोजगारी पर देश के लोगो को ध्यान बाटना, बयान के 46 दिनों के बाद दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति है।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी जी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का सबसे खराब उदाहरण है। सिर्फ तीन दिनों में नोटिस देकर पुलिस राहुल गांधी के घर पहुंच गई, वो भी 46 दिनों के बाद, क्या यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि राहुल गांधी सरकार से मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं, यह हरासमेंट है। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 15.62 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओश् अभियान का प्रचार कर रहे हैं, वे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने वादे को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भाजपा के शासन में महिलाओं के खिलाफ जो हो रहा है वह शर्मनाक है। परन्तु इन सब में सरकार अपनी आँखे मूंदे राहुल गांधी जी के बयान पर कार्यवाही कर रहे है जो बयान उन्होंने जम्मू कश्मीर में ही दिया था। इस मौके पर विकास शर्मा, आशीष पुंडीर, अभिनव ठाकुर, संजय जैन, कितेश जायसवाल, जितेंद्र रावत, नीलम थापा, हरीश, बिष्ट, भास्कर चुग, विजय एडवोकेट,बीना शर्मा, पम्मी देवी, पिंकी रावत, अशोक जागड़ा, आसिफ खान, रिंकू कनोजिया, अभिषेक चैहान, अनुपम कपिल, जीवन सिंह, संजीव चैहान, भुवन पंत, राहुल गोयल, संदीप भटनागर, वीरेंद्र सिंह, शानू, राजेश सिंघल आदि कांग्रेसीजन उपस्थित रहे।

Top