logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

पिथौरागढ़ में दारमा संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया 

admin 17 Feb 2024 1149


पिथौरागढ धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र दारमा घाटी की समस्याओं का हल न होने पर ग्रामीण 90 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने यहां धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय बाद भी क्षतिग्रस्त सड़क, पुल का सुधारीकरण न होना प्रशासन की लापरवाही को दिखाता है। उन्होंने समस्याओं का समाधान न होने पर वोट न देने का निर्णय लिया है।
शनिवार को नगर के टकाना स्थति कलक्ट्रेट में दारमा संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूरन ग्वाल के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में धरने में बैठ गए


पिथौरागढ़   मूल चहज व हॉल जगदंबा कॉलोनी निवासी शैलेंद्र जोशी का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है। वायु सेना से सेवानिवृत्त शैलेंद्र वर्तमान में इतिहास विषय में पीएचडी कर रहे हैं। शैलेंद्र के पिता षष्टी बल्लभ जोशी प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त,माता कलावती जोशी गृहणी,बडे भाई ज्ञानेश जोशी एफआरआई देहरादून में सीनियर टेक्निकल ऑफीसर,छोटे भाई डॉ.बृजेश जोशी दिल्ली में न्यूरोसर्जन हैं। शैलेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार , गुरुजनों एवं मित्रों को दिया है।



चम्पावत टनकपुर में व्यापार मंडल चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र जमा होंगे। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा, कोषाध्यक्ष का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। दो दिन में आठ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। टनकपुर में व्यापार मंडल चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले दिन छह और दूसरे दिन महामंत्री और उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी भगवत सरन और सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज नामांकन पत्र जमा किए जाएं


चम्पावत  आंगनबाड़ी कार्यकर्ती संगठन ने सोमवार से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है। शनिवार को ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया गया। किसी भी केंद्र में ऑनलाइन कार्य नहीं हुए। आंगनबाड़ी संगठन की जिला अध्यक्ष मीना बोहरा ने बताया कि 18000 न्यूनतम मानदेय प्रतिदिन ₹600 और रिटायरमेंट पर ₹2 लाख का प्रावधान करने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर सोमवार से समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्य बहिष्कार होगा


चम्पावत   आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जिले भर में जागरुक किया गया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। शनिवार को चम्पावत की दोनों विधानसभा लोहाघाट व चम्पावत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, डिग्री कालेजों, माध्यमिक विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब ने नए और युवा मतदाताओं के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों के शत प्रतिशत मतदान को लेकर सघन स्वीप अभियान चलाया। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडेय व नोडल स्वीप सीडीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वीप टीम ने जनपद के उच्च शिक्षण संस्थानों में गोष्ठी, रैली और मतदाता शपथ दिलाई गई। चम्पावत में बीडीओ भारत जोशी के नेतृत्व में यह अभियान डिग्री कालेज चम्पावत, अमोड़ी, इंजीनियरिंग कालेज टनकपुर, बीएड कॉलेज के साथ ही अन्य विद्यालयों में चलाया गया। स्वीप टीम में अनिल कुमार, नीरज पांडे, एमपी जोशी, संजय सिंह रहे।

 

Top