logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

शराब का जखीरा बरामद कर कई आरोपियों को दबोचा

admin 28 Mar 2024 891

हरिद्वार हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर शराब का जखीरा बरामद कर कई आरोपियों को दबोचा है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी हर्ष यादव को पुलिस टीम ने 28 पेटी देसी और आठ पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा। बताया कि रोड़ीबेलवाला मैदान में झुग्गी झोपड़ी में डिलीवरी के लिए शराब छिपाकर रखी गई थी। बताया कि चमगादड़ टापू निवासी गुड्डू कुमार, ब्रह्मपुरी निवासी कार्तिक और ऋषिकुल तिराहा निवासी लक्की उर्फ पंकज को भी शराब के पव्वों के साथ दबोचा गया। सभी आरोपियों का संबंधित धारा में चालान कर दिया गया।
 

Top