logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव अल्मोड़ा पुलिस, नाबालिग को किया सकुशल बरामद

admin 29 Mar 2024 790

 पुलिस ने लापता नाबालिग को ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया है। बुधवार शाम कठपुड़िया अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' हैंडल पर एसएसपी अल्मोड़ा व अल्मोड़ा पुलिस को टैग कर एक पोस्ट की गयी जिसमें एक नाबालिग बच्चे के दोपहर 01 बजे से कठपुड़िया अल्मोड़ा से गायब होने व अभी तक कोई पता न चल पाने और बच्चे के गुम होने से उसकी माँ का स्वास्थ्य खराब हो जाने के सम्बन्ध सूचना देकर बालक को तलाश करने में मदद करने की गुहार लगाई गयी थी। सोशल मीडिया पोस्ट का तुरन्त संज्ञान लेते हुए देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा प्रभारी मीडिया सैल, पीआरओ सुनील धानिक व कविन्द्र सिंह देऊपा को पोस्ट में दिये गये नम्बरों पर सम्पर्क कर बालक के परिजनों से वार्ता करने तथा उनकी हरसम्भव मदद करने के लिये निर्देशित किया गया। जिस पर अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा बालक के परिजनों से सम्पर्क कर बालक के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो परिजनों ने बताया कि बालक किसी कार्य से कठपुड़िया गया था, उसके बाद के उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा हैं और ना ही घर वापस आया। उसकी लगभग 01 घंटे पूर्व उसके दोस्त से वार्ता हुई थी तो रानीखेत की ओर जाना बताया गया, जिसके बाद से बालक मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ आ रहा है। मीडिया सैल पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से प्राप्त जानकारी के आधार पर कोतवाली रानीखेत में तैनात कांस्टेबल कमल गोस्वामी द्वारा रानीखेत नगर क्षेत्र में बालक के बारे में जानकारी जुटाकर काफी मशक्कत के बाद लगभग 02 घंटे के भीतर गुमशुदा बालक को रानीखेत बाजार क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया। परिजनों ने एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट पर लिये गये तुरन्त एक्शन की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
 

Top