logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

एलएसएम कैंपस में दो दिवसीय वर्कशॉप संपन्न

admin 29 Mar 2024 1895

पिथौरागढ़  एलएसएम कैंपस में भौतिक विज्ञान विभाग व उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की ओर से आयोजित नेशनल वर्कशॉप ऑन रीसेंट ट्रेंड्स इन फिजिकल साइंस संपन्न हो गई है। दो दिन तक चले वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं को वर्तमान फिजिकल साइंस में चल रही शोध चुनौतियों के बारे में बताया गया।नगर के जीआईसी क्षेत्र स्थित कैंपस में हुए वर्कशॉप का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. शीतल भण्डारी और गोविंदी भंडारी ने किया। संचालिका डॉ. गरिमा पुनेठा ने बताया कि वर्कशॉप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को क्वांटम इनटैंगलमेंट, कम्प्यूटिंग, आर्टफिशल इन्टेलिजन्स, मशीन लर्निंग, सेंसर के उपयोग, गॉड पार्टिकल आदि के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता के तौर पर प्रो. दया शंकर, प्रो. उषा कुलश्रेष्ठ, डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, डॉ. मनोज, डॉ. निर्मल पुनेठा, दिनेश भट्ट मौजूद रहे। बाद में छात्र-छात्राओं को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। यहां कैंपस निदेशक डॉ. हेम चंद्र पांडेय, डॉ. डीके उपाध्याय, प्रो. सरोज वर्मा, प्रो. प्रेम लता पंत, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. मुकेश पांडे मौजूद रहे l

Top