logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

गूलरभोज जलाशय के भीतर के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

admin 19 Apr 2024 2493

रुद्रपुर गूलरभोज जलाशय के भीतर के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के मान-मनौव्वल के बाद भी ग्रामीण नहीं माने।
शुक्रवार को जलाशय भीतर के कोपा मुनस्यारी, कोपा बसंता समेत छह गांवों के ग्रामीण ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। यहां 831 वोट हैं। लोगों का कहना है कि सड़क समस्या को लेकर सांसद अजय भट्ट, विधायक अरविंद पांडे और स्थानीय नेताओं से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन सरकार और प्रशासन के किसी भी नुमाइंदे ने सड़क नहीं बनवाई। इसके चलते 75 वर्षों से यहां के ग्रामीण काला पानी की सजा भुगत रहे हैं। बरसात के सीजन में यह समस्या ग्रामीणों के लिए नासूर बन जाती है। आवागमन के रास्ते पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। घर परिवारों में बीमार होने की स्थिति में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर उठाकर ले जाना पड़ता है। इधर, मौके पर पहुंचे परियोजना निदेशक अजय सिंह, तहसीलदार लीना चंद्रा, एआरओ रूपनारायण गौतम समेत तमाम अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया।
 

Top