logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

नानकमत्ता विस क्षेत्र में मतदाता सूची से नाम हटाने का आरोप

admin 06 May 2024 1096

रुद्रपुर  भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में निष्पक्ष बीएलओ को रखने की मांग की। भाजापाइयों ने लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र की बीएलओ पर जानबूझकर लोगों के नाम हटाने का आरोप लगाया। सोमवार को भाजपा झनकट मंडल अध्यक्ष विमला बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव 2024 की मतदाता सूची में नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के भूड़ महोलिया के बूथ संख्या-78, 79 व 80 में कई मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता तहसीलदार को मतदाता सूची सौंपकर आपत्ति दर्ज करा चुके है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। उन्होंने नगरपालिका में निष्पक्ष बीएलओ को काम सौंपने की मांग की। इसके अलावा मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी के मामले की जांच कर आरोपी बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा जिला मंत्री भुवन जोशी, किशोर जोशी, प्रकाश शर्मा, महेश राणा आदि शामिल रहे।
 

Top