logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

गरवांण व खंभाखाल के ग्रामीण पेयजल किल्लत से रोषित, डीएम से मिले

admin 06 May 2024 1183

 नई टिहरी प्रतापनगर के उपली रमोली पट्टी के गरवांण गांव और खंभाखाल के लोग सोमवार को पेयजल किल्लत को लेकर डीएम मयूर दीक्षित से मिले। डीएम ने सात माह से बदहाल बनी पेयजल समस्या को लेकर रोष जाहिर किया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे। सोमवार को गरवांण गांव और खंभाखाल के लोग जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल के नेतृत्व में डीएम दीक्षित से मिले। ग्रामीणों ने बताया कि वो बीते सात माह से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव की महिलाएं गांव से दूर किमी दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं। स्रोत पर घंटों इंतजार कर पानी मिल पा रहा है। बताया कि हमारे गांव बीते 40 साल से डांगी पेयजल योजना से पानी लेते आ रहे हैं। जब से जल जीवन मिशन के तहत योजना से छेड़छाड़ कर हुई है तब से उनके गांव में पानी की भारी किल्लत हो गई है। जल संस्थान व हंस फांउडेशन के कर्मी आलाधिकारियों को गुमराह करने के लिए झुठे फोटाग्राफस जारी कर बताया कि लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पेयजल व्यवस्था न सुधरी तो उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। इस मौके पर मुरली सेमवाल, प्रधान राजेंद्र बहुगुणा, बलबीर सिंह असवाल, प्रेम सिंह असवाल, फुल सिंह, सुरेश सिंह, ध्यान सिंह, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Top