logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान छात्रों में सीखी मानकों की बारीकी

admin 07 May 2024 1718

विकासनगर  भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून की ओर से सोमवार को दुर्गम क्षेत्र के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी के छात्रों के लिए अंबर इंटर प्राइसेस इंडिया लिमिटेड में मानकों के पालन पर एक कार्यशाला (इंडस्ट्रियल विजिट) का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानक के अनुपालन का महत्व समझाना था। इस दौरान छात्रों ने विस्तृत रूप से मानकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मानक ब्यूरो के अधिकारियों ने छात्रों को मानकों का पालन करके उत्पादन और सेवाओं की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाया जाता है, इसके बारे में बताया। इस दौरान विद्यालय के स्टैंडर्ड क्लब के छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो से बिशन सिंह रावत, स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य अनोखे लाल, निशि चंद्रिका, अंबर इंटर प्राइसेस के विनोद वर्मा आदि मौजूद रहे।

Top