logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन स्थापित, जल्द मिलेगा लाभ

admin 22 Apr 2024 1432

अल्मोड़ा चिकित्सालय से राहत भरी खबर है। अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन स्थापित हो गई है और जल्द ही सीटी स्कैन शुरू हो जाएंगे। जिला चिकित्सालय में यह मशीन स्थापित होने से जहाँ स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा वहीं दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भी लाभ मिलेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ गड़कोटी ने बताया कि मई माह से सीटी स्कैन मशीन शुरू हो जाएगी। इसके लिए रेडियोलाजिस्ट और ऑपरेटर प्रशिक्षण ले रहे हैं। मशीन से परीक्षण की दर भी सरकारी दर रहेंगी जो कि निजी मशीनों की दर से कम रहेगा। जिला चिकित्सालय में मशीन स्थापित होने से लोगों को निजी सेंटर या मेडिकल कॉलेज के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिला चिकित्सालय के मरीजों को अभी तक सीटी स्कैन के लिए या तो निजी सेंटर जाना पड़ता था या फिर 05 किमी दूर मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था जो कि दिक्कत भरा काम था उस पर भी यदि मेडिकल कॉलेज की मशीन में दिक्कत होती तो मरीजों और तीमारदारों के लिए फजीहत होती थी। अब जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन होने से मरीजों को राहत मिलेगी तथा आयुष्मान योजना के तहत भर्ती मरीजों के लिए सुविधा निशुल्क रहेगी।
 

Top