logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

व्यापारियों ने सब्जी-फल की सप्लाई ठप करने की चेतावनी दी

admin 22 Apr 2024 938

रुद्रपुर बगवाड़ा मंडी में कारोबार की अनुमति नहीं मिलने से फल-सब्जी व्यापारियों और आढ़तियों में आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। इस दौरान व्यापारियों ने दुकान बंद कर शहर में सब्जी और फल की सप्लाई ठप करने की चेतावनी दी।
बगवाड़ा मंडी में फल-सब्जी का कारोबार करने वाले व्यापारी सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बगवाड़ा मंडी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इस कारण मंडी समिति की ओर से कारोबारियों को 15 से 20 अप्रैल तक एफसीआई के सामने मोदी मैदान में कारोबार करने को कहा गया था, जबकि 21 अप्रैल से बगवाड़ा मंडी में ही कारोबार करने की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि कारोबारी शनिवार को मंडी समिति में सचिव से मुलाकात करने गए और मंडी सचिव से कारोबार करने की इजाजत मांगी, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि मोदी मैदान में कारोबार के लिए जगह दी गयी है, वहां धूल उड़ रही है। इसके अलावा वहां न तो शौचालय की सुविधा है और न ही पानी की कोई व्यवस्था है। इससे कारोबार करने में दिक्कत आ रही है। इस मामले को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकात भी की। समस्या का समाधान नहीं होने पर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर शहर में फल और सब्जी की सप्लाई पूरी तरह से ठप करने की चेतावनी दी। इस मौके पर राजीव मिड्डा, रजत मुंजाल,बलदेव सिंह बाजवा, अभिषेक राजदेव, सुरेश छाबड़ा, हरीश, ब्रज बिहारी, केतन मुगलानी, विरेंद्र, शिव कुमार नारंग, मनोज, अफसार अहमद, अशोक कुमार समेत कई कारोबारी मौजूद रहे।
 

Top