logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं की जानकारी

admin 24 Apr 2024 1144

अल्मोड़ा जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने आज राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फलसीमा में बनाए गए स्ट्रांग रूम की समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के दृष्टिगत चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि राजनैतिक दल, प्रत्याशियों के प्रतिनिधि या स्वयं प्रत्याशी स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी करना चाहें तो उनके लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से 24 घंटे निगरानी कर सकते हैं, इसके लिए कुर्सी, सोफा एवं टीवी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें स्ट्रॉन्ग रूम की सीसीटीवी फुटेज प्रदर्शित कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं अग्नि सुरक्षा के सभी उपाय भी किए गए हैं। इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत, कांग्रेस के कुंदन सिंह भंडारी, निर्मल रावत, भाजपा के कैलाश गुरुरानी, बीएसपी के नरेश चंद्र, उपपा के सचिन सिंह समेत अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Top