logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते थे बहगुणा: मैठाणी

admin 25 Apr 2024 992

श्रीनगर गढ़वाल गढ़वाल विवि में हिमपुत्र स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की 105वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो आर.सी भट्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.महावीर सिंह नेगी समेत सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के प्रांगण में स्व. बहुगुणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पाजंलि अर्पित की। गुरुवार को गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर के एसीएल सभागार में स्व. बहुगुणा के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्व. बहुगुणा के करीबी एवं श्रीनगर नगरपालिका के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, उतराखंड राज्य आन्दोलनकारी कृष्णानंद मैठाणी ने उनके जीवन चरित्र और उनके साथ जुड़ी स्मृतियों को लेकर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा का व्यक्तित्व उच्च आदर्शवादी था, वे समाजवादी और सत्य और निष्ठा से समाज के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. हिमांशु बोड़ाई ने कहा कि स्व. बहुगुणा गांधीवादी, लेनिनवादी और समाजवादी नेता थे उनके जैसा चरित्र राजनीति में कभी दिखाई नहीं देता है। उन्होंने पहाड़ की प्रत्येक समस्या को राष्ट्रीय मंच दिया और उनके प्रयासों से ही आज उतराखंड में गढ़वाल विश्वविद्यालय जैसे शिक्षा के केन्द्रीय संस्थान स्थापित हैं। कार्यक्रम के संयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि स्व. बहुगुणा राजनीति के आदर्श हैं,जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के प्रति अपनी भूमिका निभाई और गरीब असहाय लोगों की आवाज उठाकर समाजसेवा की दिशा में अह्म प्रयास किए। उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना की। कार्यक्रम में गढवाल विवि के मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, एनएसएस प्रभारी राकेश नेगी, संकायध्यक्ष प्रो. मंजुला राणा, प्रो. वाईपी रेवानी, प्रो.आरएस पांडेय आदि मौजूद थे।

Top