logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

छात्रों को मलेरिया रोग के प्रति किया जागरूक

admin 25 Apr 2024 986

श्रीनगर गढ़वाल राजकीय इंटर कालेज मंजाकोट चौरास में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्र- छात्राओं को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी घरगांव दयावती राणा ने मलेरिया रोग के कारणों, लक्षणों व बचाव के उपायों को छात्र छात्राओं को बताया। भूगोल प्रवक्ता मदन मोहन रावत ने छात्रों को मलेरिया से वचाव व स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार बड़ोनी ने छात्रों को गर्मियों के मौसम में दूषित पानी व गन्दगी से पनपने वाली बीमारियों मलेरिया, टायफायड जैसी घातक बीमारियों से बचने के उपाय बताये व स्वच्छता अपनाने के लिये छात्रों को जानकारी दी। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवाड़ी, शिक्षक धीरेन्द्र सिंह भंडारी, वीरेंद्र सिंह भंडारी, देवेन्द्र सिंह रमोला, मनीष चमोली, मनोज कुमार, योगेश बहुगुणा, किरन घिल्डियाल, पुष्पा चौहान, बसंती बुटोला आदि मौजूद थे।

Top