logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

आग लगाने वालों को चिन्हित कर उनकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें

admin 09 May 2024 828

अल्मोड़ा जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जनपद में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने एवं प्रभावी नियंत्रण किए जाने के सम्बन्ध में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क का डामरीकरण करते समय वनाग्नि न हो इस पर विशेष सर्तकता बरती जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि वनाग्नि रोकने हेतु उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर लिया जाय। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जंगलों के नजदीक विद्यालयों के समीप वनाग्नि न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि रोकने हेतु वन पंचायतों का सहयोग लिया जाय तथा वन पंचायतों का यह दायित्व है कि वे वनों में आग लगाने वालों को चिन्हित कर इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क किनारे पड़े पिरूल को तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाय। इस बैठक में सरपंच जिला अध्यक्ष गनेश चन्द्र जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, उप जिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान मंजुल मेहता सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Top