अभिनेत्री स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में हैं जो अपनी बात बेबाकी से कहती हैं। राजनीति से लेकर सामाजिक मुद्दों पर वह अपनी राय खुलकर रखती हैं। स्वरा ने महिलाओं और उनकी इच्छाओं पर आधारित कई फिल्में की हैं। उनकी झोली में एक बार फिर से ऐसी ही एक फिल्म आई है। फिल्म का नाम मिसेज फलानी है। यह फिल्म स्वरा के लिए खास इसलिए है क्योंकि इस फिल्म में वह नौ किरदार निभाने जा रही हैं।
मिसेज फलानी में स्वरा को नौ अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का मौका मिलेगा। इस फिल्म को साइन करके वह बेहद उत्साहित हैं।
रिपोर्ट के अनुसार स्वरा के लिए यह खुशी के साथ-साथ गर्व की बात है। काफी उत्साह के साथ उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसी फिल्म में काम करुंगी जिसमें मुझे नौ अलग किरदार करने को मिलेंगे। मुझे भरोसा है कि दर्शकों को मेरे सारे किरदार पसंद आएंगे।
मिसेज फलानी एक महिला केंद्रित फिल्म है। इस फिल्म में नौ अलग-अलग कहानियों को एक फिल्म के रूप में दिखाया जाएगा। सभी कहानी की मुख्य किरदार एक शादीशुदा महिला है। यह फिल्म इन महिलाओं के रोजमर्रा के संघर्षों को दिखाती है। इन किरदारों के अपने सपने बुनने और पूरा करने की कहानी है मिसेज फलानी। हर कहानी में स्वरा तीस-चालीस साल की महिलाओं का किरदार निभाएंगी। इनमें से कुछ भूमिका में वह टीनएज बच्चों की मां भी बनेंगी।
मिसेज फलानी का निर्देशन मनीष किशोर और मधुकर वर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण सीता फिल्म्स और 3 ऐरो प्रोडक्शंस मिलकर कर रहे हैं। किशोर के अनुसार यह फिल्म सामाजिक मुद्दे पर नहीं, बल्कि यह इन महिलाओं के भीतर छिपी छोटी-छोटी ख्वाहिशों के बारे में है। स्वरा की नौ भूमिकाओं के बारे में उन्होंने कहा,पहले हम नौ अभिनेत्रियों को लेने वाले थे, लेकिन इन कहानियों को लिखते हुए हम सिर्फ स्वरा के बारे में सोच पा रहे थे।
बॉलीवुड फिल्मों में आपने कलाकारों को डबल रोल में तो देखा होगा, लेकिन एक ही कलाकार का इतने सारे किरदार निभाना दुर्लभ है। इससे पहले संजीव कुमार ने 1974 की फिल्म नया दिन नई रात में नौ भूमिकाएं निभाई थीं। प्रियंका चोपड़ा ने 2009 में फिल्म वॉट्स योर राशि में 12 किरदार निभाए थे। आने वाले समय में नो एंट्री 2 में सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर के ट्रिपल रोल में होने की चर्चा है।