देहरादून। समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड इकाई की और से रविवार को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन आयोजित किया गया। इसमें उत्तराखंड इकाई के सपा पदाधिकारी शामिल हुए। रविवार दोपहर में पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने मुलायम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान के साथ ही अतुल शर्मा, अनुराग कुकरेती, नरेंद्र कठमाली, आरएस यादव प्रमुख रूप से शामिल हुए।