logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

विराट कोहली ने की आईसीसी रैकिंग में टॉप 10 में की वापसी

admin 28 Oct 2022 5803

दुबर्ई।भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसका सीधा फायदा उन्हें आईसीसी टी20 रैंकिंग में हुआ है। 33 वर्षीय विराट कोहली टी20 बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हो गए। इस पारी के दम पर कोहली पांच पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट के 635 पॉइंट है। लिस्ट में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (849 रेटिंग अंक) शीर्ष स्थान पर काबिज हैं जबकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (831) तीन पायदान चढक़र सूर्यकुमार यादव की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन की पारी खेली थी जिससे न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन को 89 रन से हराया था। सूर्यकुमार के 828 रेटिंग अंक हैं और उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है, जिसके बाद वो तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (799) और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम (762) का नंबर आता है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में 16वें और केएल राहुल 18वें पायदान पर है।
टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले विराट पहले भारतीय बल्लेबाज है। बता दें विराट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। विश्व टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने की सूची में विराट चौथे नंबर पर है।  आईसीसी ने गेंदबाजी की रैंकिंग भी जारी की है, जिसमें अफगानी स्पिनर राशिद खान पहले स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे पर है। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर आ गए है। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है।

Top