logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

डीएम ने किया किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देने के लिए वैन को रवाना 

admin 03 Dec 2022 2305

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद से आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी के प्रचार-प्रसार हेतु एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया द्वारा तैयार मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मोबाईल वैन जनपद के बहादराबाद, लक्सर, खानपुर, नारसन, रूड़की, भगवानपुर ब्लॉक में भ्रमण करते हुये किसानों को फसल बीमा के सम्बन्ध में जानकारी देगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी ने बताया कि योजना के तहत किसानों द्वारा संसूचित फसल गेहूं का बीमा कराने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित है। दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में क्रॉप इंश्योरेंस सप्ताह के अन्तर्गत जनपद में योजना के समस्त हित धारक (बैंक, कृषक उत्पादन संगठन, पंचायती राज संस्थायें आदि) तथा बीमा कम्पनी के सहयोग से अधिक से अधिक कृषकों की संसूचित फसल गेहूं का बीमा काराया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए टोल फ्री नम्बर-1800 120 7515 जारी किया गया है। इसके साथ ही मोबाइल नम्बर-8299655790, 9639281392, 8476097211 तथा 8534973603 पर भी सम्पर्क कर किसान योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  
जिलाधिकारी ने योजना के तहत किसानों द्वारा दिये जाने वाले प्रीमियम तथा बीमित राशि के सम्बन्ध में जानकारी ली तो मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि फसल गेहूं के लिये किसानों  द्वारा देय प्रीमियम 1287 रूपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से प्रीमियम चुकाना होगा। जिस पर बीमित राशि 85800 प्रति हेक्टेयर है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि फसल बीमा योजना किसानों के लिये काफी हितकर है। किसानों को योजना की पूरी जानकारी दी जाए। ताकि अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर संजय सन्त, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, जिलाधिकारी के मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आ्फ इण्डिया के सुनील कुमार, दीपक कुमार, आशुतोष अग्निहोत्री, राजकुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Top