logo
add image
TRENDING NOW
Blog single photo

जसपुर विधायक ने अस्पताल में की सरकारी योजनाओं की समीक्षा

admin 26 Apr 2024 1362

काशीपुर विधायक आदेश चौहान ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर मरीजों को सुविधाओं का लाभ देने को कहा। उन्होंने अस्पताल की बिजली की समस्या दूर करने के लिए जिला योजना से सोलर सिस्टम लगवाने का आश्वासन दिया।गुरुवार को विधायक चौहान स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टी. पूजा से रोगियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। विधायक ने डॉक्टरों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को भी सुना। साथ ही मरीजों की सेवा करने को कहा। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने विधायक को बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के अधीन चार पीएचसी हैं। किसी भी पीएचसी में वार्ड ब्वॉय नहीं है। सीएचसी में भी मात्र तीन वार्ड ब्वॉय हैं। इससे चिकित्सा कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। बिजली कटौती होने से कार्य करने में दिक्कत आ रही है। विधायक ने भरोसा दिलाया कि बिजली समस्या दूर करने को वह जिला योजना की बैठक में सोलर सिस्टम लगाने की बात उठायेंगे। चिकित्सा कर्मियों की कमीं दूर करने को स्वास्थ्य मंत्री को बताया जाएगा। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक से तत्काल कर्मचारियों की समस्या दूर करने को चिकित्सा प्रबंध समिति की बैठक में संविदा पर कर्मचारी नियुक्त करने का प्रस्ताव पास कराने के लिए कहा। यहां डॉ. धीरेंद्र गहलोत, डॉ. आशु सिंघल, डॉ. पुनीत बंसल, डॉ. नेहा चौहान, एबी भट्ट, राहुल कुमार आदि रहे।
 

Top